E-paperWorldगुड मॉर्निंग न्यूज़टॉप न्यूज़देशयुवाराजनीतिराज्य

विधायक द्वारा ड्यूटी पर बीएसएफ के जवान से की गई बदतमीजी ।

शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड की दबंगई का एक वीडियो

धर्मपाल पानतावणे: – दिनांक 26/4/2024 को बाड़मेर  लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान विधायक बाबू सिंह राठौड़ द्वारा ड्यूटी पर बीएसएफ के जवान से की बदतमीजी की।विधायकजी मतदान कक्ष में अपने कार्यकर्तों के साथ घुसकर मतदान अधिकारी को डाँटते हुए विडिओ में दिखाई दे रहे हैं । वही मतदान अधिकारी उनसे आप बदतमीजी कर रहे हैं ऐसा आरोप कर रहा हैं।

जोधपुर लोकसभा क्षेत्र में शेरगढ़ के मतदान केंद्र संख्या 10 में घटना मतदान के दौरान शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड की दबंगई का एक वीडियो सामने आने के बाद उनकी मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं।जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव के अनुसार जांच के लिए आईपीसी की धारा 189 के तहत रपट दाखिल कर जांच शुरू कर दी गई है।

दिनांक 26 4 2024 को बाड़मेर में लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान विधायक बाबू सिंह राठौड़ द्वारा ड्यूटी पर बीएसएफ के जवान से की गई बदतमीजी के विरोध में आईपीसी की धारा 189 के तहत रपट दाखिल की हैं। बीएसएफ जवान और बीएलओ सहित सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, उसके बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।ऐसे जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादवजीने बताया।

 

विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने अपना पक्ष रखते हुये कहा कि, “सुबह से ही वहां कई शिकायतें मिल रही थी। वहां पुलिस और बीएसएफ के जवान महिलाओं को परेशान कर रहे थे, उनसे नया आईडी कार्ड आधार कार्ड लाने के लिए कहा जा रहा था।” इसकी वजह से 26 अप्रैल की दोपहर 11:00 तक मतदान 10% के आसपास था।। उन्होंने आगे कहा कि, वह करीब दोपहर 12:00 के बाद शेरगढ़ के मतदान केंद्र संख्या 10 नाथडाऊ में खुद वोट करने के पहुंचे, तो उन्होंने इस बात की शिकायत की। इस दौरान बीएसएफ के एक जवान के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। जिस पर उनके के टोकने पर उसने उनके ऊपर बंदूक तान दी, जिसकी शिकायत अधिकारियों से करने पर उसको वहां से हटा दिया गया है।

ड्यूटी पर बीएसएफ के जवान से की गई बदतमीजी के विरोध में आईजी साहब का बीएसएफ के जवानों को संबोधन*

*बहिष्कृत न्यूज़ आईजी साहब के इस बयांन की पृष्ठि नहीं करती।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×

Powered by WhatsApp Chat

×