भारी बरसात में आसमान तले आशियाना ।
भीमनगर झोपड़पट्टी पर मुंबई नगर निगम का बुलडोज़र
मुंबई (प्रतिनिधि ) : मुंबई नगर निगम S वार्ड के अंतर्गत आनेवाली भीमनगर झोपड़पट्टी पर मुंबई नगर निगम ने बुलडोज़र चला दिया। पवई इलाके की जय भीम नगर यह झुग्गी झोपड़ियों का इलाका है ।
इस जय भीम नगर में करीब 500 परिवार इन झुग्गी झोपड़ियों में गत 20 वर्षों से रहते आ रहे हैं । गत गुरुवार 7 जून को मुंबई नगर निगम ने इन झुग्गी झोपड़ियों 200 कर्मचारियों के साथ पोकलेन और बुलडोजर चलवाया। अचानक हुई कार्रवाई में झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने इसका प्रतिकार किया । और इस प्रतिकार में प्रशासन ने बताया कि करीब 25 लोग घायल हुए ।
स्थानीय नागरिकों का कहना है की, हम गत २० वर्षों से यहां पर रहते आ रहे हैं । नगर निगम ने बरसात के मौके पर ही हमारे झुग्गियों पर बुलडोजर चलवा कर हमारी झोपड़ियां तोड़ी । हम इस बरसात में अब कहां जाएं? हमारे लिए कोई आशियाना नहीं है । तो हम इस खुले आसमान को ही अपना आशियाना बनाते हैं।
आहत ज़ोपडपट्टीधारकोने आरोप लगाया कि, राजनितिक नेता और बड़े बिल्डर की शह पर नगर निगम ने यह करवाई की हैं। ६ एक्कड़ से अधिक क्षेत्र में फैले इन झोपड़ियों को तोड़कर यह जगह बिल्डर को देने की मंशा है। इन झोपड़ियों की जगह पर मॉल और टॉवर बनाने के मकसद से यह करवाई की गई हैं।
इस विरोध प्रदर्शन के चलते २५ से अधिक लोग घायल हो गए। बवाल मचने के बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गय। इसके बाद झुग्गिया तोड़ दी गई। इस बवाल में पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। जिसमें विरोध कर रहे हैं की झोपड़ी के रहवासी बड़े पैमाने पर घायल हुए है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ६४ लोगों को नामजद कर कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
दरमियांन भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक कांबलेजी ने अपने X ट्विटर हैंडल से इसकी तस्वीर सार्वजनिक की है। और उन्होंने कहा, “पुलिस ने इन गरीब झोपड़ी में रहने वाले नागरिकों के ऊपर बेरहमी से लाठियां भाजी जिसमें बूढ़े, बच्चे, महिलाएं काफी पैमाने पर घायल हुए है। उन्होंने आगे बताया कि करीब 200 स्थानीय नागरिकों के ऊपर झूठी FIR दर्ज कराई गई है। उन्हें न पिने के लिए पानी हैं, न ही खाने के लिए भोजन की कोई वयस्था है। मुंबई पवई मै हमारे समाज के 800 परिवार की झोपटपट्टी जयभीम नगर, शिंदे सरकारने मनपा के माध्यम से उध्वस्त कर दिया। हमारे समाज के घर के लिये भीम आर्मी जल्द मंत्रालय पर निषेध मौर्चा निकालेगी।